कभी-कभी हमारे ख्याल पढ़कर कुछ बुजुर्ग हमको बुढ़ापा आने का ताना मारते हैं उनके बुढ़ापे की स्थिति ने शायद उनको सताया होगा हर स्थिति पसंद है हमकोंऔर ख्यालों से है प्यार इसलिये तो हमको जिना लगता नही दुश्वार शिकवा नही है हमको किसी उम्र के जाने का हर उम्र का अपना मज़ा है बस जीना आना चाहिये वरना रोने वाले प्रवृति के तो हर हाल मे रोया करते हैं ! ©gudiya #hmara khyal #Twowords