भाग-5, अब बैल अपने पिछले पैर उछालने लगा तब पापा ने अपने पैरो से उसका एक पिछला पैर जकड़ लिया। बैल को काबू में रखने का यही तरीका था। इन सब के चलते पापा की पगड़ी गिर गई थी, बैल के सींग से दाढ़ी के पास चोट लगी और खून बहने लगा था। गिरने की वजह से कोहनी और हाथों से भी खून आ रहा था।...... #आत्मबल #story #Ramandeep