Nojoto: Largest Storytelling Platform

#Gulaab :- आज सुबह जब मैं पार्क में टहल रहा था, अच

#Gulaab :- आज सुबह जब मैं पार्क में टहल रहा था, अचानक से मेरी नजरें बहुत ही खूबसूरत गुलाब पर टिक गई। मेरे मन में एक सवाल चलने लगा। कास ये खूबसूरत सा गुलाब 🌹 मैं तोड़ पाता। लेकिन नहीं तोड़ सकता। ये मेरा निजी पार्क नहीं था। 
अब तो मुझे ना जाने क्यूं उस गुलाब पर एक मोह सा जगने लगा था। मैं घंटो बैठकर उस गुलाब को बस यूँ ही निहारता रहा। क्युकी कुछ ही पल में ना जाने क्यों मेरा जैसे उस गुलाब से एक रिस्ता सा बंध गया। मैं बहुत देर तक वहां बैठकर मन ही मन उस खूबसूरत से गुलाब से बातें करने लगा।

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #Gulaab #Nojoto #NOJOTO_ #nojoto_story #Nojoto_Gulaab_Story #Tranding #trand #VAIRAL