क्या साथ दोगे मेरा जब कोई बात बिगड़ जाए मुश्किल भरे हालात हो जाए उम्मीद है मुझे तुम दोगे साथ मेरा ना तुम छोड़ोगे कभी हाथ मेरा जब जीना गर मुश्किल हो जाए कुछ ना समझ या नज़र आए उजाला बन तुम दोगे साथ मेरा दूर कर तुम दोगे हर अंधेरा मेरा जब दिल धड़कना मेरा भूल जाए आँखों में तेरी ही सूरत नज़र आए धड़कन बन तुम जाओगे धड़क मेरा प्यार का मंज़िल में तुम दोगे साथ मेरा जब रास्तें गर हम भटक जाएं मंज़िल भी कहीं नज़र ना आए हमसफ़र बन तुम लोगे थाम हाथ मेरा ऐसे ही ताउम्र तुम दोगे साथ मेरा #similethougths #yqdidi #yqbaba #yourquote #साथ #restzone #कोराकाग़ज़ #हिंदी