White आंखों के सामने आज फिर वह मंजर घूम रहा है ख्वाबों में आज जिंदगी का वह आखरी पाल नजर आ रहा है कुछ कहता नहीं मैं अब किसी से हर दर्द खामोशी से सा लेता हूं ऐसे रिश्ते की कीमत कोई नहीं लगा सकता यह रिश्ता बहुत कीमती नजर आ रहा जो चेहरा नजर आता था कभी अपनों के बीच अब वह अकेले में नजर नहीं आ रहा है जो अचल मे पाला बड़ा इतने साल आज वो अचल मुझे याद आ रहा है ©Marshall Nair #Maa❤