Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आंखों के सामने आज फिर वह मंजर घूम रहा है ख्

White आंखों के सामने आज फिर वह मंजर घूम रहा है 
ख्वाबों में आज जिंदगी का वह आखरी पाल नजर आ रहा है 
कुछ कहता नहीं मैं अब किसी से हर दर्द खामोशी से सा लेता हूं 
ऐसे रिश्ते की कीमत कोई नहीं लगा सकता यह रिश्ता बहुत कीमती  नजर आ रहा
जो चेहरा नजर आता था कभी अपनों के बीच अब वह अकेले में नजर नहीं आ रहा है
जो अचल मे पाला बड़ा इतने साल आज वो अचल मुझे याद आ रहा है

©Marshall Nair #Maa❤
White आंखों के सामने आज फिर वह मंजर घूम रहा है 
ख्वाबों में आज जिंदगी का वह आखरी पाल नजर आ रहा है 
कुछ कहता नहीं मैं अब किसी से हर दर्द खामोशी से सा लेता हूं 
ऐसे रिश्ते की कीमत कोई नहीं लगा सकता यह रिश्ता बहुत कीमती  नजर आ रहा
जो चेहरा नजर आता था कभी अपनों के बीच अब वह अकेले में नजर नहीं आ रहा है
जो अचल मे पाला बड़ा इतने साल आज वो अचल मुझे याद आ रहा है

©Marshall Nair #Maa❤