Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जमीं पे कहीं दिल की, धड़कनों के निशान हैं..!

White  जमीं पे कहीं दिल की,
धड़कनों के निशान हैं..!

तुमसे ही ख़ूबसूरत,
मेरा ये जहान है..!

ख़ाली किताब हूँ तुम बिन मैं,
ख़्याल खँडहर कोई वीरान है..!

तुझ संग जीवन नफ़ा मेरा,
तुम बिन बड़ा नुक्सान है..!

क़ैद दिल तेरी चाहत में,
पर ख़्वाबों का हसीं आसमान है..!

तू ही मेरा भविष्य,
और तू ही वर्तमान है..!

©SHIVA KANT(Shayar)
  #Couple #jaminpekahin