हाथ में ये शरीर का अभिन्न अंग लिए जिसको कहती हो तुम मोबाइल प्रिये सुबह नींद से उठाता यही है भजन एक्सरसाइज की धुन लगाता यही है ऑफिस का काम या धंधे का नाम आजकल यही हो गया है प्रिये पेमेंट लेनदेन हो मैसेज ईमेल हो सारी डील यहीं पर बिठाता प्रिये शॉपिंग से लेकर मूवी टिकिट पेटीएम जोमैटो का डिस्काउंट दिलाता प्रिये कुंडली हो या नामकरण राशिफल से लेकर सब ज्योतिष सा ज्ञाता प्रिये इसमें व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम सोशियल मीडिया दुनिया से जुड़वाता प्रिये लाइव मैच खबरें और खेल का मैदान अच्छे अच्छों के दिमाग शार्प करवाता प्रिये अनजान रस्ते प्लेन बस ट्रेनों की टाइमिंग टिकट बुकिंग और टैक्सी करवाता प्रिये घर गाड़ी दुकान या कोई भी हो सामान नए हो या जूना खरीद बिक्री करवाता प्रिये #mobile #addiction #life #technology #yqbaba #yqdidi #pramodT