Nojoto: Largest Storytelling Platform

Kiss शब्द सुन कर, पहला thought वहीं था जो आप सोच

Kiss शब्द सुन कर, 
पहला thought वहीं था
जो आप सोच रहे है
कोई  भुला सा प्यार
या पहली रात का अरमान
मगर फिर याद आया 
जब भाई ने प्यार से माथा चूमा था
जब माँ की डाँट पर रोते रोते सोई तो, 
कितने प्यार से उसने मेरा गाल सहलाया था
उसे नही मालूम कि मैं उस वक़्त जाग गयी थी
विदाई के वक़्त जब पापा ने सिर पर हाथ रखा था
और पहली बार अपने बच्चे को हाथों मे लेकर चूमना
कितना रुहानी प्यार का एहसास होता है 
ये चुम्बन ....  #yqbaba #yqdidi #yqlove #yqchallenge #worldkissingday
Kiss शब्द सुन कर, 
पहला thought वहीं था
जो आप सोच रहे है
कोई  भुला सा प्यार
या पहली रात का अरमान
मगर फिर याद आया 
जब भाई ने प्यार से माथा चूमा था
जब माँ की डाँट पर रोते रोते सोई तो, 
कितने प्यार से उसने मेरा गाल सहलाया था
उसे नही मालूम कि मैं उस वक़्त जाग गयी थी
विदाई के वक़्त जब पापा ने सिर पर हाथ रखा था
और पहली बार अपने बच्चे को हाथों मे लेकर चूमना
कितना रुहानी प्यार का एहसास होता है 
ये चुम्बन ....  #yqbaba #yqdidi #yqlove #yqchallenge #worldkissingday