Nojoto: Largest Storytelling Platform

हो सकता है तुम कभी होकर मजबूर हालात से हार जाओ और

हो सकता है
तुम कभी
होकर
मजबूर हालात से
हार जाओ
और गिर जाओ !
पर ये याद रहे
जितना गिरो
जोर से
दुगने जोर से
उठना है !
ख्याल अब
हालात से
घबरा कर
दुनिया से शर्म खाकर
भाग जाने के
मर जाने के
रोते बिलखते जीने के
हालात से समझौता कर जीने के ही आएंगे
लेकिन ध्यान रखना इसी समय
हनुमान जी जैसी अपनी छुपी हुई शक्तियों को जगाना
सुसुप्तावस्था में पड़ी अपनी ताकतों को जगाना
और निकल पड़ना ये सोचकर हारने के लिए अब कुछ बचा नहीं है
जीतने के अलावा कोई रस्ता नहीं है
जीत हासिल करने तक रुकना नहीं है #suicide #loss #negative #life #extreme #restart #pra #yqbaba
हो सकता है
तुम कभी
होकर
मजबूर हालात से
हार जाओ
और गिर जाओ !
पर ये याद रहे
जितना गिरो
जोर से
दुगने जोर से
उठना है !
ख्याल अब
हालात से
घबरा कर
दुनिया से शर्म खाकर
भाग जाने के
मर जाने के
रोते बिलखते जीने के
हालात से समझौता कर जीने के ही आएंगे
लेकिन ध्यान रखना इसी समय
हनुमान जी जैसी अपनी छुपी हुई शक्तियों को जगाना
सुसुप्तावस्था में पड़ी अपनी ताकतों को जगाना
और निकल पड़ना ये सोचकर हारने के लिए अब कुछ बचा नहीं है
जीतने के अलावा कोई रस्ता नहीं है
जीत हासिल करने तक रुकना नहीं है #suicide #loss #negative #life #extreme #restart #pra #yqbaba
pramods6281

PS T

New Creator