हो सकता है तुम कभी होकर मजबूर हालात से हार जाओ और गिर जाओ ! पर ये याद रहे जितना गिरो जोर से दुगने जोर से उठना है ! ख्याल अब हालात से घबरा कर दुनिया से शर्म खाकर भाग जाने के मर जाने के रोते बिलखते जीने के हालात से समझौता कर जीने के ही आएंगे लेकिन ध्यान रखना इसी समय हनुमान जी जैसी अपनी छुपी हुई शक्तियों को जगाना सुसुप्तावस्था में पड़ी अपनी ताकतों को जगाना और निकल पड़ना ये सोचकर हारने के लिए अब कुछ बचा नहीं है जीतने के अलावा कोई रस्ता नहीं है जीत हासिल करने तक रुकना नहीं है #suicide #loss #negative #life #extreme #restart #pra #yqbaba