Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेशक हमारी सोच ही सच मे परिवर्तित होती है मगर इसक

बेशक हमारी सोच ही सच मे परिवर्तित होती है 
मगर इसका मतलब ये हरगिज़ नहीं है की 
हम अपनी सदियों पुरानी थोथी सोच को 
आज भी और आगे भी सच मानकर जिये 

आखिर परिवर्तन तो संसार का नियम है ना 
तो भला इसके परिवर्तन के मार्ग मे 
हम क्यू बाधा बनकर खड़े है? 
और आखिर कब तक उन पुरानी रुढ़ीवादी विचाधारा 
और मिथ्याचारो का समर्थन और अनुसरण करेंगे? 
और ग़र जिनकी इच्छा नहीं भी है उन विचारधाराओ को 
अपनाने की, उनपर जबरन हम अपनी विचाधाराओ  को 
आखिर कबतक थोपेगे,यहाँ ये हरगिज न समझें कि मैं संस्कृति
 या परम्परा का विरोध कर रही हुँ बल्कि मेरा ये विचार सामाजिक
 विसंगतियों के विरोध मे है, जिसे परम्परा मान,  हम,  औरो का शोषण कर रहे है  
क्या ये उचित है या अनुचित, हमें जरूर बताये?

©✍️verma priya #myvoice #हैप्पीनेस #सनसेट #पोएम #कोट्स  Nonstop Boy KRISHNA N.I.S.H Mr_Farman_🇮🇳 Mukul Dancer Mdg Vikas Diwakar
बेशक हमारी सोच ही सच मे परिवर्तित होती है 
मगर इसका मतलब ये हरगिज़ नहीं है की 
हम अपनी सदियों पुरानी थोथी सोच को 
आज भी और आगे भी सच मानकर जिये 

आखिर परिवर्तन तो संसार का नियम है ना 
तो भला इसके परिवर्तन के मार्ग मे 
हम क्यू बाधा बनकर खड़े है? 
और आखिर कब तक उन पुरानी रुढ़ीवादी विचाधारा 
और मिथ्याचारो का समर्थन और अनुसरण करेंगे? 
और ग़र जिनकी इच्छा नहीं भी है उन विचारधाराओ को 
अपनाने की, उनपर जबरन हम अपनी विचाधाराओ  को 
आखिर कबतक थोपेगे,यहाँ ये हरगिज न समझें कि मैं संस्कृति
 या परम्परा का विरोध कर रही हुँ बल्कि मेरा ये विचार सामाजिक
 विसंगतियों के विरोध मे है, जिसे परम्परा मान,  हम,  औरो का शोषण कर रहे है  
क्या ये उचित है या अनुचित, हमें जरूर बताये?

©✍️verma priya #myvoice #हैप्पीनेस #सनसेट #पोएम #कोट्स  Nonstop Boy KRISHNA N.I.S.H Mr_Farman_🇮🇳 Mukul Dancer Mdg Vikas Diwakar