Nojoto: Largest Storytelling Platform

दास्तान-ए-इश्क एक हम में जो आपसे दिन रात पागलों की

दास्तान-ए-इश्क
एक हम में जो आपसे दिन रात पागलों की तरह 
बेइंतहा प्यार करते हैं 
एक आप हैं आपको हमारे बेइंतहा प्यार की 
जरा सी भी कदर नहीं 
तो लो जा रहे हैं हम आपकी जिंदगी से 
हमेशा के लिए 
पर ये वादा है खुद से आपके सिवा कभी कोई  
आएगा नहीं इस दिल मे
दिल टूटता तो जुड जाता पर ये तो टूटकर बिखर गया है 
खुद ही सोचिए 
टूटे हुए दिल के टुकड़ों को समेटु या खुद को 
मोहब्बत भी अजीब है दोस्तों कभी हर पल हंसाती है 
तो कभी पल-पल रुलाती है

©Pushpa Rai...
  #brokenbond 
#lovehurtquote 
#sirftum
#foreveryours 
#lovequote 
#nojoto