Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना की आज तू मुझसे दूर है वापस पाने का तुझे चढ़ा

माना की आज तू मुझसे दूर है
वापस पाने का तुझे चढ़ा मुझपे फितूर है

यूँ तो हर रूप तेरा लगे है प्यारा
पर बंधे बालों में कुछ अलग ही नूर है

चल रहा है आजकल जो कुछ हमारे दरमियाँ
इसमें तेरा कुछ नहीं सब मेरा कुसूर है

गलती ऐसी कि मौत की सज़ा भी कम लगे
पर जो तू दे वो सज़ा मुझे मंज़ूर है

तेरे लिए मैं यार से बैरी बना हूँ
मेरे लिए तो तू आज भी कुदरत-ए-हूर है

मेरे होने से तुझे अफसोस होता है माना
तेरा होना ही मेरे जीवन का अनूठा गुरूर है

है तैयार जतन करने को पहले से ज़्यादा
इस दिल ने ठाना तुझे पाना ज़रूर है

एक बार जो रूह एक हो जाए हमारी
फिर कोई न कहेगा कि भारत मजबूर है #PoetInMe #ShayarInMe #KaviBhitar #BacchaMoGu #KusoorPaanaZaroor
माना की आज तू मुझसे दूर है
वापस पाने का तुझे चढ़ा मुझपे फितूर है

यूँ तो हर रूप तेरा लगे है प्यारा
पर बंधे बालों में कुछ अलग ही नूर है

चल रहा है आजकल जो कुछ हमारे दरमियाँ
इसमें तेरा कुछ नहीं सब मेरा कुसूर है

गलती ऐसी कि मौत की सज़ा भी कम लगे
पर जो तू दे वो सज़ा मुझे मंज़ूर है

तेरे लिए मैं यार से बैरी बना हूँ
मेरे लिए तो तू आज भी कुदरत-ए-हूर है

मेरे होने से तुझे अफसोस होता है माना
तेरा होना ही मेरे जीवन का अनूठा गुरूर है

है तैयार जतन करने को पहले से ज़्यादा
इस दिल ने ठाना तुझे पाना ज़रूर है

एक बार जो रूह एक हो जाए हमारी
फिर कोई न कहेगा कि भारत मजबूर है #PoetInMe #ShayarInMe #KaviBhitar #BacchaMoGu #KusoorPaanaZaroor