Nojoto: Largest Storytelling Platform

इसमें तेरा कसूर है जरा जरा ! फूल शाख से टूटकर आ

इसमें तेरा कसूर है जरा जरा ! फूल शाख से टूटकर आ                                                                                 गिरा! इसमें तेरा कसूर है जरा जरा! यह तेरी मेरी पहली मुलाकात है ऐसा लगा की रब से मिली एक सौगात है! तेरी नजरों से बरसा है सावन! प्यार की खुशबू से महक उठा  यह मन आंगन !तुझे बाहों में भरलूं यह दिल करे जरा जरा! इसमें तेरा कसूर है जरा जरा! तेरी आंखों में शबनमी शाम हो गई है! यह जीस्त तेरे नाम हो गई है! इसमें तेरा मेरा कोई कसूर नहीं है! यह तो वक्त की साजिश है जरा जरा! इसमें तेरा कसूर है जरा जरा!

©Dinesh Kashyap # जरा जरा

# जरा जरा

796 Views