न यहां कल किसी का क्या कोई था न यहां आज किसी का कोई हैं न यहां कल किसी का कोई होगा सब अपना अपना किरदार निभाने आए हैं किरदार निभाएंगे और चले जाएंगे।। ये दुनिया रंग मंच हैं और हम सब इस रंग मंच की कठपुतलिया ©Pratyush PSP #Chalachal #psp_के_शब्द #Love #poem #Poetry #Quote #Life #Hindi #Nojoto #nojotohindi