जो हो गया वो हो गया.... माना की उसको छोड़ने में बहोत दर्द हुआ, माना की उसमे बहोत वक़्त गया, पर जो हो गया वो हो गया | माना की पहले वो लगता सबसे आला था, माना की लगता वो सबसे प्यारा था, पर जो हो गया वो हो गया | माना की ज़बान पर रहता उसका ही नाम था, माना हर घडी उसका ही ख्याल ज़हन में रहता था, पर जो हो गया वो हो गया | माना की लगता वो सबसे अच्छा था, माना की समझा उसको अपना था, पर जो हो गया वो हो गया | #motivation #moveon #letitbe #yourquote #poetry #heart #sad #sanmit