जिंदगी यूं गुजर गई......... जैसे इसे अब किसी सुकून की चाहत ना हो........ जैसे अब इसे किसी दर्द से कोई अदावत ना हो........ जिंदगी मिली हो काटने को जैसे किसी जुर्म की यह सजा हो........ जैसे जिंदगी के सफर में तनहाइयां हो हमसफर मेरी यही रब की रजा हो......... ऐसी जिंदगी की तो कभी हसरत नहीं की थी फिर क्यों........? जिंदगी यूं गुजर गई........ ©Chanchal Chaturvedi #जिंदगी_यूं_गुजर ##Chanchal_mann #Hindi #Nojoto #poem #Life #experience #Love #shabdanchal #Main_akeli