गुम हो जाता है 🎵 चांदनी रातों में वो खूबसूरत ख्वाब मेरा निकल इस जिस्म से कहीं खो सा जाता हूं मै गम,खुशी,परवाह दर्द क्या होती है नहीं समझ पाता मै बस यूंही उस नूर के साथ चकोर पंछी की तरह एक दूसरे में खो मधुर शीतल चांदनी रातों का रसपान करता हुआ गुम हो जाता हूं #गुमहोजाताहै #yqdidi #kunu