Nojoto: Largest Storytelling Platform

कविता - ऐ जिंदगी तू कितनी खूबसूरत है ये जिंद





कविता - ऐ जिंदगी तू कितनी खूबसूरत है 

ये जिंदगी एक पहेली की तरह है, जो कई रंगो और पहलुओं से भरी हुई है। जीवन के ऐसे ही कुछ पहलू निम्नलिखित पंक्तियों में परिलक्षित हो रहे हैं-

ऐ जिंदगी तू कितनी खूबसूरत है,

जीवन के रंग कितने हैं दिये,

पर कुछ तेरी शर्तों, कुछ हमारी ज़िद ने,

हमने ही तुझे बदरंग कर दिया,

कितना सरल था जिन्दगी का रास्ता,

हमारे अहम और वहम से पड़ गया,

जीवन का कांटो से वास्ता,

देखो, सुनों, न बोलो ग़लत,

अहम या वहम कुछ भी पालो नहीं,

खूबसूरत जिंदगी का है ये सरल रास्ता,

जो आया है उसको जाना पड़ेगा,

समझ ले ऐ मन,  तुझे

जिन्दगी की शर्तों का वास्ता।

 #HopeMessage  Jass Bajwa Meena Meena Ji kapilchoudhary rj23 Karmveer Choudhary ShuBham Sahu Bhopali




कविता - ऐ जिंदगी तू कितनी खूबसूरत है 

ये जिंदगी एक पहेली की तरह है, जो कई रंगो और पहलुओं से भरी हुई है। जीवन के ऐसे ही कुछ पहलू निम्नलिखित पंक्तियों में परिलक्षित हो रहे हैं-

ऐ जिंदगी तू कितनी खूबसूरत है,

जीवन के रंग कितने हैं दिये,

पर कुछ तेरी शर्तों, कुछ हमारी ज़िद ने,

हमने ही तुझे बदरंग कर दिया,

कितना सरल था जिन्दगी का रास्ता,

हमारे अहम और वहम से पड़ गया,

जीवन का कांटो से वास्ता,

देखो, सुनों, न बोलो ग़लत,

अहम या वहम कुछ भी पालो नहीं,

खूबसूरत जिंदगी का है ये सरल रास्ता,

जो आया है उसको जाना पड़ेगा,

समझ ले ऐ मन,  तुझे

जिन्दगी की शर्तों का वास्ता।

 #HopeMessage  Jass Bajwa Meena Meena Ji kapilchoudhary rj23 Karmveer Choudhary ShuBham Sahu Bhopali
vivekanandsingh6244

Raj-Simran

Bronze Star
Growing Creator