#MessageOfTheDay टूटी कश्तियों से उफनते समुंदरों मैं सफर नहीं किया जाता ये जीवन भी किसी समंदर से कम तो नहीं याद रखना डूबोगे तो किसी तिनके का सहारा भी न मिलेगा जीवन का सफर है खुद का खुद ही तय करना पड़ेगा समय रहते हर उठती लहर को परखो तुम्हारा सही निर्णय ही तुम्हें जीवन रूपी समंदर से पार ले जाएगा💔💔 Bobby broken heart (जीवन में समय रहते ही सही निर्णय लो नहीं तो बाद में पछताना पड़ता है) ©Bobby(Broken heart) #bobby_sadeyes #merayalfaz #Emotions #yaad #shayari #Memories #brokenheart #Messageoftheday