Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शर्माना औरत का सबसे खूबसूरत गहना हैं भाई के

White शर्माना औरत का सबसे खूबसूरत गहना हैं
भाई के लिए सबसे अज़ीज़ होती उसकी बहना हैं 

सदा ख़ुश रहो अपनी ज़िन्दगी में 
हमको याद करो अपनी सादगी में 

हर वक़्त लड़की को क्यों छोड़ना पड़ता अपने परिवार को 
यह दर्द जुदाई का हम दोनों को मिल कर सहना हैं 

अगर हो सके , उम्र भर तेरे संग रहना हैं 
अब तेरे जज़्बातों में मेरे दिल को बहना हैं 

औरत होती हैं हर घर की पहचान 
उसके होने से आती हैं हम सबके चेहरों पर मुस्कान 

कभी ना सताना किसी लड़की को किसी वजह से 
हम सब भाईयों का आपसे यह कहना हैं

औरत इस दुनिया को अपने हाथों से बनाती हैं 
पराएं घर को अपनी खुशियों से सजाती हैं 

फिर भी वोह बदले में कुछ नहीं पाती हैं
फिर भी हर बार औरत को अपनी मर्ज़ी को दहना हैं 

जो सोचते है औरत कभी बराबरी नहीं पाएगी आदमी की 
आज की दुनिया में ऐसे सोच रखने वाले मर्द सच में लहना हैं

🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶

©Sethi Ji #sad_quotes 
#Sethiji 
#22October 
#Trending 
#Aurat 
#Zindagi 
#kavita 
#nojotohindi
White शर्माना औरत का सबसे खूबसूरत गहना हैं
भाई के लिए सबसे अज़ीज़ होती उसकी बहना हैं 

सदा ख़ुश रहो अपनी ज़िन्दगी में 
हमको याद करो अपनी सादगी में 

हर वक़्त लड़की को क्यों छोड़ना पड़ता अपने परिवार को 
यह दर्द जुदाई का हम दोनों को मिल कर सहना हैं 

अगर हो सके , उम्र भर तेरे संग रहना हैं 
अब तेरे जज़्बातों में मेरे दिल को बहना हैं 

औरत होती हैं हर घर की पहचान 
उसके होने से आती हैं हम सबके चेहरों पर मुस्कान 

कभी ना सताना किसी लड़की को किसी वजह से 
हम सब भाईयों का आपसे यह कहना हैं

औरत इस दुनिया को अपने हाथों से बनाती हैं 
पराएं घर को अपनी खुशियों से सजाती हैं 

फिर भी वोह बदले में कुछ नहीं पाती हैं
फिर भी हर बार औरत को अपनी मर्ज़ी को दहना हैं 

जो सोचते है औरत कभी बराबरी नहीं पाएगी आदमी की 
आज की दुनिया में ऐसे सोच रखने वाले मर्द सच में लहना हैं

🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶

©Sethi Ji #sad_quotes 
#Sethiji 
#22October 
#Trending 
#Aurat 
#Zindagi 
#kavita 
#nojotohindi
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator