Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब पापा की आँखे भर आयी | छोटी बच्ची और गोल गप्पे व

जब पापा की आँखे भर आयी | छोटी बच्ची और गोल गप्पे वाले की कहानी
पापा के पास बस दस रूपया ही बचा था , उनको घर भी जाना था जो पैसा किराये में लग जाता । सामने एक बहुत ही अच्छा बंदा था जो की गोल गप्पे बेच रहा था । मैंने अपने पापा से जिद कर दिया और उनसे बोला मुझको गोल गप्पे खाने है । मै भी साथ में खड़ा था और सब कुछ देख रहा था । लड़की के पापा ने पूछ लिया भाई पांच रुपए के दस मिल जायेगा .गोल गप्पे वाले ने बोला नहीं मिलेगा । इतने में सिर्फ दो ही आप को मिल पायेगा , फिर क्या था वह बच्ची अपने पापा से जिद ही करने लगी और बोली नहीं मुझको खाना ही है तभी मै जाउंगी ।
 #NojotoQuote bambam kumar
जब पापा की आँखे भर आयी | छोटी बच्ची और गोल गप्पे वाले की कहानी
पापा के पास बस दस रूपया ही बचा था , उनको घर भी जाना था जो पैसा किराये में लग जाता । सामने एक बहुत ही अच्छा बंदा था जो की गोल गप्पे बेच रहा था । मैंने अपने पापा से जिद कर दिया और उनसे बोला मुझको गोल गप्पे खाने है । मै भी साथ में खड़ा था और सब कुछ देख रहा था । लड़की के पापा ने पूछ लिया भाई पांच रुपए के दस मिल जायेगा .गोल गप्पे वाले ने बोला नहीं मिलेगा । इतने में सिर्फ दो ही आप को मिल पायेगा , फिर क्या था वह बच्ची अपने पापा से जिद ही करने लगी और बोली नहीं मुझको खाना ही है तभी मै जाउंगी ।
 #NojotoQuote bambam kumar
sauravkumar5244

Saurav Kumar

New Creator