उस सर्द सुबह को उसने मिलने बुलाया था और दिल में सुलगते हुए जज्बात को लेकर, मैं भागते हुए उसके पास आया था, ठिठुरते हुए मौसम की परवाह न की, और मैं बर्फ से नहाया था। जब पास मैं उसके पहुचा तो जैसे उस सर्द मौसम में भी, सुनहरा सा कोई सूरज निकल आया था। उसने भी खूब कदर की थी मेरे प्यार की और, पहले अपने नर्म हाथों में मेरे दोनो हाथों को लिया और, फिर मुझे प्यार से अपने सीने से लगाया था। उसके साँसों की गर्मी और हाथों की नर्मी से ऐसा लगा जैसे, सारे जहाँ की खुशियां मेरे जीवन में आया था। जहाँ उसके साँसों की गर्मी और बाहों का घेरा था। शायद मेरे नए साल का नया सवेरा था। #Sard_subh_ki_mulakat #Shortlovestory #hindilovestory #Loveshayari #lovequotes