Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू एक रेगिस्तान और तेरा प्यार रेगिस्तान की मरीचिका

तू एक रेगिस्तान और तेरा प्यार रेगिस्तान की मरीचिका
धोखा हुआ बस एक बार, मगर दूसरी बार नहीं।
तू एक सूरज और मेरा प्यार रोशनी और आग
पहले तो रोशन हुई, फिर हो गई खाक।
तू एक सागर और तेरा प्यार आती जाती लहरें
बहा ले जाती हर बार, प्यास बुझाती नहीं
तू एक पर्वत और तेरा प्यार, पत्थर और चट्टान
जिसके नीचे दबकर सबकुछ समाप्त।

©Nilam Agarwalla
  #लावण्या