Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमने समझा हम हार जायेगे बिखर जायेगे तुमने हमारे

तुमने समझा हम हार जायेगे 
बिखर जायेगे 
तुमने हमारे जर जंगल जमीन को छीना 
हमारे बहन बेटियों के साथ शोषण अत्याचार किया 
हमारा सहारा छीना हमारे इच्छाओं को छीना 
यहां तक कि घर गांव भी छीन लिया 
हमारे लोगो को खरीदा 
मालिक से नौकर बना दिया 
हमारी नीद छीनी
चैन,सुकुन छीना 
हमारे लोगो को अपने लोगो से दुश्मनी करना सिखाया 
और मरने के लिए छोड़ दिया 
कभी नक्सली के नाम से 
कभी गैर कानूनी तरीके के नाम से 
लोगो को मारना चालू कर दिया 
कभी फेक वायरस के नाम पे 
कभी वेक्सीन के नाम पे 
कभी हार्प के नाम से 
कभी 5 जी रेडिएशन के नाम से
तुम्हे लगा हम हार मान लेंगे 
लेकिन ये हम स्पष्ट बताना चाहते हैं 
की ना कभी हमने हार माना है और ना 
कभी हम हार मानेंगे

विद्रोही क्रान्तिकारी ✍️✍️
@preeti_uikye750
29/05/24

©Gondwana Sherni 750 विद्रोही की कलम
तुमने समझा हम हार जायेगे 
बिखर जायेगे 
तुमने हमारे जर जंगल जमीन को छीना 
हमारे बहन बेटियों के साथ शोषण अत्याचार किया 
हमारा सहारा छीना हमारे इच्छाओं को छीना 
यहां तक कि घर गांव भी छीन लिया 
हमारे लोगो को खरीदा 
मालिक से नौकर बना दिया 
हमारी नीद छीनी
चैन,सुकुन छीना 
हमारे लोगो को अपने लोगो से दुश्मनी करना सिखाया 
और मरने के लिए छोड़ दिया 
कभी नक्सली के नाम से 
कभी गैर कानूनी तरीके के नाम से 
लोगो को मारना चालू कर दिया 
कभी फेक वायरस के नाम पे 
कभी वेक्सीन के नाम पे 
कभी हार्प के नाम से 
कभी 5 जी रेडिएशन के नाम से
तुम्हे लगा हम हार मान लेंगे 
लेकिन ये हम स्पष्ट बताना चाहते हैं 
की ना कभी हमने हार माना है और ना 
कभी हम हार मानेंगे

विद्रोही क्रान्तिकारी ✍️✍️
@preeti_uikye750
29/05/24

©Gondwana Sherni 750 विद्रोही की कलम