चाँद से कई सवाल हैं,सेटेलाइट फ़ोटो तो बदसूरत बताते हैं तुझे, शायर और गीतकारों ने सारा माहौल बना रखा है,उन्हीं का सहारा लेकर आशिकों ने जो पटने वाली ही नहीं थी तेरी दुहाई देकर पटा रखा है। मन पर नियंत्रण तेरा कैसे है ,कैसे ज्वार भाटे का तुझसे है कनेक्शन ? चांद तारे तोड़ लाऊँ, स्साला NASA में काम करता है क्या ? मैं इतने सवाल लिए घूमता हूँ, पता है जवाब कोई नहीं देने वाला,खुद को ही ढूंढने होंगे। चट्टी उँगली में मोती पहन कर गुस्से को काबू कर रखा है, सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ा कर खुद पर सकारात्मकता का जादू कर रखा है, शरद पूर्णिमा को खीर जरूर खाता हूँ, अपने आप सबसे कम गुस्सेल पाता हूँ जबकि यह गलतफहमी ही है। #yostowrimo में एक वार्तालाप लिखें। ध्यान रहे कविता नहीं कहानी के रूप में लिखना है। #चाँदऔरमैं #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi