Nojoto: Largest Storytelling Platform

मत झोंक हे इश्वर इन्हें , भूख की भट्टी में ये मासू

मत झोंक हे इश्वर इन्हें , भूख की भट्टी में
ये मासूम फूल मुरझा जाएंगे ।
मत तौल हे इश्वर इन्हें, जाती के भेद-भाव में
ये फूल टूट जाएंगे।
मत रोक हे इश्वर इन्हें ,अपनी राह में आगे बढ़ने से
ये तुझसे अपना भरोसा खो‌ ही देंगे ।
गर रोकना है तो रोक, इनकी परेशानियों को
ये‌ मुरझाए फूल ,फिर से खिल जाएंगे।

©Sarita Kumari Ravidas
  #अड़चन 
#Life #Life_Experiences #life® #Life_Experiences