Nojoto: Largest Storytelling Platform

सोते रहते हैं रहने दे जगाया ना कर भूले हुए को य


 सोते रहते हैं रहने दे जगाया ना कर
 भूले हुए को यूं रास्ता बताया ना कर
 हर किसी का अपना अपना काम है
 तू भी अपने काम से दिल लगाया कर
 कौन सुनता है यहां बिना मतलब की बात
 अपने दिल की बस यार को सुनाया कर
 दर्दे दिल की बात ही कुछ और है
 खुशियां मिले तू हंस के बांट आया कर
 हैं खास दिल वो जहां मोहब्बत है जिंदा
 हर किसी को यूं गले लगाया ना कर
 दबी है मुस्कुराहट में कत्ल की साजिश
 नफरतों की भीड़ से उम्मीद लगाया ना कर
 झूठी महफिलों ने सिर्फ शोर मचा रखा है
 जहां खामोशी ना सुनी जाए तू भी जाया न कर
 घास की रोटी खा ईमान धर्म बेचा ना गया
 ऐसे किस्सों को तू भी गुनगुनाया ना कर
 मासूम थे जो दीवार में चिनवा दिए गए
 तू भी हर धर्म को एक जैसा बताया कर
 खून वो और था जिसमें थी वफा शामिल
 दीपक हर किसी को अपना बनाया ना कर

– कुंवर दीपक

©Deepak Rawat (Kunwar Deepak)
  #sanatandharm