Nojoto: Largest Storytelling Platform

*प्रतिभा उवाच* भारत का प्राचीन नाम आर्यावर्त है यह

*प्रतिभा उवाच*
भारत का प्राचीन नाम आर्यावर्त है यह पूर्णरूपेण हिन्दू राष्ट्र था तो जाहिर सी बात है यहाँ का संपूर्ण भौगोलिक क्षेत्र भी हिंदुओं का ही है । यहाँ की हर इमारत के मूल में हिंदू मंदिरों के साक्ष्य ही मिलेंगे , क्योंंकि धरती हिंदुओं की है। कोई भी बाहरी हमलावर अपने साथ अपनी धरती नहीं लाता है ओर यहाँ आकर जबरन अपने धर्म की इमारत बना देने से उसके नीचे का पुरातत्व बदल नहीं जायेगा ।आज भले ही बहुतेरे धर्म और जाति के लोग हो गये हैं भारत में लेकिन ये सब मूलतः हिंदू ही हैं । क्योंकि प्राचीन भारत में वर्ण व्यवस्था थी ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र क्रमशः । कालांतर में शूद्रों की अवहेलना की गई, बहुत अपमान हुआ उनका ,तो उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया । इसलिए जितने भी धर्म ..हिन्दू धर्म के अलावा प्रचार में आये हैं ये सभी हिंदुओं के हिंदुत्व पलायन के बाद ही बने हैं । कहने का मतलब यही है कि आज़ादी के बाद जिसने भी भारत में जन्म लिया, यहीं पले बढ़े ये सब मूलतः हिंदू ही हैं ‌। और कुछ विदेशियों की औलादें जब तन मन से भारतीय हो गईं हैं तो इनसे आपत्ति कैसी ?? *अब आजाद भारत में केवल दो धर्म /जाति होनी चाहिए , एक देशभक्त दूसरी देशद्रोही । तो देशद्रोही के लिए कोई माफी नहीं होना चाहिए ‌और देशभक्त के लिए कोई सजा नहीं होना चाहिए ।*
बाकी सभी धर्म जाति संप्रदाय संबंधी भेदभाव को समाप्त करना चाहिए ।
*देशभक्त किसी भी धर्म जाति संप्रदाय का हो महान है पूज्यनीय है और देशद्रोही किसी भी धर्म जाति संप्रदाय का हो अक्षम्य अपराधी ही है ।*
इसलिए देशभक्ति पर ध्यान दीजिए देश की एकता पर ध्यान दीजिए , आप हिन्दू हो या मुसलमान... हो भारत के ही.. तो भारत से वफ़ा करो । जो मूल रूप से हिंदू राष्ट्र है था और रहेगा । तो अपने ही देश वासियों सँग कैसी लड़ाई ??? यहाँ के तो कण-कण में माँ भारती का वास है जो ना हिन्दू है ना मुसलमानी ये तो है विशुद्ध हिंदुस्तानी ।

*बोलो जय भारत जय भारती*
*जय हिन्द वन्देमातरम*
लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश ( 20 मई 2022 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan
  #प्रतिभाउवाच #ज्ञानवापी #प्रतिभा #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचित #नोजोटो #नोजोटो_हिंदी  vandna mishra Swati Srivastava Ruchi Rathore Maya POOJA UDESHI