रंगी बेरंगी मेरे दोस्त , कुछ काले ,कुछ गोरे, जैसे कुछ के बाल,खुगराले, सब कुछ ,छुप जायेगा, जब ये रंग गुलाल का, चेहरेपे लग जायेगा, चश्मा लगाया जैसे ,हिरो लगे जैसे, पर रंग ने बताया जैसे, तु खुदको पहचान पायेगा या नही जैसे...! रंगी बेरंगी मेरे दोस्त,कुछ दूर से आये, कुछ पास से आये,सब कुछ भुल के, रंग में रंगने आये...! ये रंगोका मेला हैं, यहा सब ने रंग में रंगने आना हैं, भुल जाना है,दु:ख और दर्द , और खुशीयो का मेला यहापे लगाना हैं...! - Atulwaghade होली के रंग दोस्तों के संग। #मेरेदोस्त #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi