आए हो मेरी जिंदगी में बहार बनकर बहार बनकर ही रहना, जमाने के बदलते रंगों के साथ सनम तुम कभी भी ना बदलना। हम दोनों को एक दूसरे के साथ की जिंदगी में बहुत जरूरत है, हाथों में हाथ थाम कर जीवन भर बस मेरे साथ साथ ही चलना। जिंदगी के हर मुश्किल हालत में हमेशा तुम्हारा साथ निभाऊँगा जीवन में हम पर विश्वास करके हर हाल में हमारे साथ साथ रहना। ♥️ Challenge-737 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।