Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कब तक और कहां तक भागोगे हर मोड़ पर कोई नया

White  कब तक और कहां तक भागोगे 
हर मोड़ पर कोई नया मिलेगा 
कोई बहुत समझदार होगा तो 
कोई थोड़ा कम समझदार होगा 
कोई बहुत चालाक होगा तो 
कोई थोड़ा कम चालाक होगा 
कोई बहुत ही विश्वासघाती होगा तो 
कोई थोड़ा ही विश्वासघाती होगा 
कोई पूरा का पूरा आत्मनिर्भर होगा तो 
कोई थोड़ा आत्मनिर्भर होगा 
हर कोई कहीं न कहीं से कम ज्यादा होगा 
वो न होगा तो तुम्हारे अंदर ही कम ज्यादा होगा 
ऐसे हर मोड़ पर कोई नया मिलेगा 
अगर तुम्हे आगे बढ़ना होगा 
इन्ही में से किसी एक का चुनाव करना होगा 
इन्ही में से किसी एक में पर भरोसा करना होगा
तभी तुम्हे तुम्हारी राह भी मिलेगी 
तभी तुम्हे तुम्हारी मंजिल भी मिलेगी 
कब तक और कहां तक भागोगे 
हर मोड़ पर कोई नया मिलेगा
–अjay नायक ‘वशिष्ठ’

©AJAY NAYAK
  #love4life 
#सकरात्मकता 
#मोटीवेशन 
 कब तक और कहां तक भागोगे 
हर मोड़ पर कोई नया मिलेगा 
कोई बहुत समझदार होगा तो 
कोई थोड़ा कम समझदार होगा 
कोई बहुत चालाक होगा तो
ajaynayak1166

AJAY NAYAK

Silver Star
New Creator

#love4life #सकरात्मकता #मोटीवेशन कब तक और कहां तक भागोगे हर मोड़ पर कोई नया मिलेगा कोई बहुत समझदार होगा तो कोई थोड़ा कम समझदार होगा कोई बहुत चालाक होगा तो #कविता

225 Views