#MessageOfTheDay तेरी सांवली मोहिनी सी सूरत मेरे दिल को भाती है तेरे हर घूंट में है सुकून थोड़ी देर को ही सही लेकिन तू मेरे तन्हा जीवन को उमंग से भर जाती है हम दुनिया के सताए हुए हैं तेरी इक गरमा गरम प्याली हाथ में आते ही मन को जो खुशी मिलती है वो और किसी के साथ महसूस नहीं होती है कहने को लोग तुझे चाय का नाम देते हैं हम तुझसे मोहब्बत करते हैं तुझे दिल की रानी कहते हैं💔💔 ( चाय पियो मस्त रहो व्यर्थ की बातों को मत सोचो) ©Bobby(Broken heart) #bobby_sadeyes #merayalfaz #Emotions #yaad #shayari #Memories #brokenheart #chai #chailover #Messageoftheday