Nojoto: Largest Storytelling Platform

नहीं बूझती मेरे कमरे की बत्ती उस दिन से जिस दिन से

नहीं बूझती मेरे कमरे की बत्ती उस दिन से
जिस दिन से तुमसे बात बन्द हुई
घर से नीकलना छोड़ दिया मैंने
जबसे तुमसे मुलाकात बंद हुई
अंधेरी रातें फिर डराने लगी है मुझे
बुरा सपना बन सताने लगी है मुझे
वो वक़्त-बेवक़्त जागना मेरा
नींद दूरियां बनाने लगी है मुझसे
तुम जब से गये मुझे छोड़ के तन्हा
जिंदगी जीना बेमानी लगने लगा है
जो तेरे मुस्कुराते चेहरे से सुकून था
तुझे देखे बिना दिल बिखरने लगा है
अब अच्छा नही लगता कुछ भी यहां
साथ खुदा का भाने लगा है
बहुत हुई जिंदगी की बातें अब
दिल मौत के सपने सजाने लगा है

©anju raj #brockenheart #hurtquotes
नहीं बूझती मेरे कमरे की बत्ती उस दिन से
जिस दिन से तुमसे बात बन्द हुई
घर से नीकलना छोड़ दिया मैंने
जबसे तुमसे मुलाकात बंद हुई
अंधेरी रातें फिर डराने लगी है मुझे
बुरा सपना बन सताने लगी है मुझे
वो वक़्त-बेवक़्त जागना मेरा
नींद दूरियां बनाने लगी है मुझसे
तुम जब से गये मुझे छोड़ के तन्हा
जिंदगी जीना बेमानी लगने लगा है
जो तेरे मुस्कुराते चेहरे से सुकून था
तुझे देखे बिना दिल बिखरने लगा है
अब अच्छा नही लगता कुछ भी यहां
साथ खुदा का भाने लगा है
बहुत हुई जिंदगी की बातें अब
दिल मौत के सपने सजाने लगा है

©anju raj #brockenheart #hurtquotes
anjuraj9435

anju raj

New Creator