Nojoto: Largest Storytelling Platform

चल पड़ी वो जब कलम तब राग जीवन आ गया था कोहरा था तब

चल पड़ी वो जब कलम तब राग जीवन आ गया था
कोहरा था तब घना पर दीप ज्वाला पा गया था
लेखनी ने गीत उसके रच दिये संग्राम गाया
और झाँसी पर लिखा तब युद्ध का अंजाम गाया।

राष्ट्र समिधा माँगता है कौन अब अर्पण करेगा
मातु को आहुति चढ़ाकर कौन अब तर्पण करेगा
सूर्य की उन रश्मियों सा आप पर अभिमान होगा
नाम लक्ष्मी का उठेगा आपका सम्मान होगा।। #subhdrakumari #jhansikirani #bharat #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqhindi #kumarmridul
चल पड़ी वो जब कलम तब राग जीवन आ गया था
कोहरा था तब घना पर दीप ज्वाला पा गया था
लेखनी ने गीत उसके रच दिये संग्राम गाया
और झाँसी पर लिखा तब युद्ध का अंजाम गाया।

राष्ट्र समिधा माँगता है कौन अब अर्पण करेगा
मातु को आहुति चढ़ाकर कौन अब तर्पण करेगा
सूर्य की उन रश्मियों सा आप पर अभिमान होगा
नाम लक्ष्मी का उठेगा आपका सम्मान होगा।। #subhdrakumari #jhansikirani #bharat #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqhindi #kumarmridul