एक कांटा चुभ गया था तलवे में चप्पलों के अभाव में, एक कांटा चुभ रहा है तलवे में चप्पलें भी हैं। एक कांटा चुभेगा तलवे में जूते भी होंगे। एक कांटा बस गया है तलवे और जूतों के बीच, एक कांटा हमारे पैरों के हालात को नहीं समझता। एक कांटा बस चुभना जानता है। #problemswillcome #struggleoflife