सुबह की ये ठंडी ठंडी हवाएं.. बहुत खूब चल रही है.. मेरे मन को और मेरे तन को.. मनमोहक कर रही है! सुबह की ये पशु,पक्षियां.. ज़ोर, शोर से खूब मस्ती कर रहे है.. मेरे सुकून को... और सुकून के पल दे रहे है! सुबह की ये हसीन वादियां... मेरे ख़ुशी के गीत को गुनगुना रही है.. इन आँखों से नींद को.. हलके हलके.. चुरा रही है! #goodwalimorning #mousamsuhana #freshfeeling #pureair #puresoul #purethoughts #lalithasai #myworld