Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो बारिश का मौसम हम दोनों की रौनक वो मंगलवार की श

वो बारिश का मौसम 
हम दोनों की रौनक
वो मंगलवार की शाम
हॉस्टल चौराहे की दूकान
*************
सहेलियों के साथ आप का आना
नजर झुका के मुस्कराना
सब्जी लेने की स्टाइल
आप के चेहरे की स्माइल
************
बात न करना घर की है मज़बूरी
ये झूठ बोलना भी तुम्हे लगता है जरूरी
गजब का है बहाना को सबसे अलग अपने को बताना
प्यार नहीं है बोल के पीछे मुड़ मुड़ के देखते जाना
*******************************
शाम को सब्जी के लिए जाना
इसी बहाने तुमसे नजर मिलना
तुम्हारी इसी अदा पर मरता हू
रोज शाम को 6:30 बजे सब्जी लेने निकलता हूं
****************
✍️✍️✍️✍️✍️✍️
Brijesh Kumar Ghazipur tumhari mulakat 
sbji ki dukan
वो बारिश का मौसम 
हम दोनों की रौनक
वो मंगलवार की शाम
हॉस्टल चौराहे की दूकान
*************
सहेलियों के साथ आप का आना
नजर झुका के मुस्कराना
सब्जी लेने की स्टाइल
आप के चेहरे की स्माइल
************
बात न करना घर की है मज़बूरी
ये झूठ बोलना भी तुम्हे लगता है जरूरी
गजब का है बहाना को सबसे अलग अपने को बताना
प्यार नहीं है बोल के पीछे मुड़ मुड़ के देखते जाना
*******************************
शाम को सब्जी के लिए जाना
इसी बहाने तुमसे नजर मिलना
तुम्हारी इसी अदा पर मरता हू
रोज शाम को 6:30 बजे सब्जी लेने निकलता हूं
****************
✍️✍️✍️✍️✍️✍️
Brijesh Kumar Ghazipur tumhari mulakat 
sbji ki dukan