वो बोल नहीं सकते लेकिन इंसान से ज्यादा वफादारी निभा जाते हैं हमारे थोड़े से प्यार पर खुद को फना कर जाते हैं दुःख में हमको डूबा देखबिना बोले ही भूखे ही हमारे पैरों में लिपटकर बैठे रहते हैं देर तक बार बार हमारी आँखों में देखते हैं जैसे कह रहे हों - सब ठीक हो जायेगा " मैं हूँ ना " बोल नहीं सकते लेकिन हमारे साथ चलते हैं जहाँ कहीं भी हम जाते अपनी दुम तरह तरह से घुमाकर हमारे चारों तरफ घूम घूम कर इक विशेष आवाज करते हैं कुछ ऐसे अपना प्यार हम पर लुटाते हैं आगे के पैरों को कुछ ऐसे उछालते हैं जैसे कह रहे हों हमें भी गले से लागाओ ना वो बोल नहीं सकते लेकिन बहुत कुछ समझते हैं इंसान से ज्यादा। ।। #बेजुबान_वफादार