Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तू और तेरी यादें तू कहता था ना,,तेरा शहर तु

White तू और तेरी यादें

तू कहता था ना,,तेरा शहर तुझे सबसे प्यारा है
आ,,देख ये कैसे सिसक सिसक कर रो रहा है।

नहीं रही वो पहले सी चहल पहल उदास हो गया है
एक के बाद एक ना जाने कितना दर्द सहा है।

बड़ी बेरहमी से लूटा है लुटेरों ने इसकी आबरु को
दर्द से कराह भी नही सकता,,दहशत में जी रहा है।

कभी,,लगता  था  भाईचारे  का  मेला  जहां
इंसानियत  वहीं  तार  तार  हो  रही  है।

सभी सामर्थवान सामर्थ की गंगा में हाथ धो रहें है
असमर्थवान  उनकी बनाई चक्की में पिस रहें है।
अल्फ़ाज मेरे✍️🙏🙏

©Ashutosh Mishra #City 
तू कहता था ना,,तेरा शहर तुझे सबसे प्यारा है
आ,,देख कैसे सिसक सिसक कर रो रहा है।
#शहर 
#तू_और_तेरी_यादें 
#दहशत 
#बेआबरू Babli BhatiBaisla Asha...#anu पथिक.. sana naaz शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) मरजानो_मनोजियो (The GamePlanner) चाँदनी Nidhi Verma @hardik Mahajan Babli Gurjar
ashutoshmishra1014

Ashutosh Mishra

Silver Star
Growing Creator
streak icon14

#City तू कहता था ना,,तेरा शहर तुझे सबसे प्यारा है आ,,देख कैसे सिसक सिसक कर रो रहा है। #शहर #तू_और_तेरी_यादें #दहशत #बेआबरू Babli BhatiBaisla Asha...#anu पथिक.. sana naaz शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) @मरजानो_मनोजियो (The GamePlanner) चाँदनी @Nidhi Verma @hardik Mahajan @Babli Gurjar

1,008 Views