Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल में चाहत है ऐसी, कह ना सकूं मैं, अब तो बिन देख

दिल में चाहत है ऐसी, कह ना सकूं मैं,
अब तो बिन देखे तुझको रह न सकूं मैं,
कैसे बताऊं दिल में प्यार है कितना,
तुमसे मिलने को पल पल यूं ही मरती रहूं मैं
दिल में चाहत है ऐसी....

हर पल हर लम्हा क्यूं ख्याल तेरा सताए,
तुझको देखे बिन ये आंखें तरसती जाए
इस बेचैन दिल को अब कैसे समझाऊं मैं
दिल में चाहत है ऐसी....

तुझको ही सोचा करूं बस हर दिन हर लम्हा,
जो तू न दिखे मुझे, हो जाऊं मैं तन्हा,
इस तड़पते दिल का हाल किसे सुनाऊं मैं,
दिल में चाहत है ऐसी.....

तुझको खुश देख कर बस चलती हैं मेरी सांसें,
याद किए बिना तुझे ना गुजरती हैं अब रातें
जब तक नींद ना आ जाए, तेरी तस्वीर निहारूं मैं,
दिल में चाहत है ऐसी, कह ना सकूं मैं....❣️

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #love❤  #teriyaadein💞 #sukoonkibatein #Teri_kami #nojotopoem  #dilkealfaaz😍 #sirftum❤️🍁

love❤ teriyaadein💞 #sukoonkibatein #Teri_kami #nojotopoem dilkealfaaz😍 sirftum❤️🍁 #Poetry

67,402 Views