Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक वृक्ष क‌ई पत्तियां एक तना क‌ई शाखाएं एक पुष्

एक वृक्ष क‌ई  पत्तियां  
एक तना क‌ई शाखाएं
एक पुष्प क‌ई पंखुड़ियां
एक फल क‌ई बीज 
एक मनुष्य क‌ई रिश्
इन सब का भी एक सत्य
अनादि अनन्त ऊं निराकार 
जिसे न किसी ने देखा है न सुना  है न पाया है न खोया है ।

मेरी नजर मे सिर्फ़  विश्वास 
करो तो विश्वास 
ना करो तो धोखा है,
देखो तो कर्म है,
न देखो तो चोरी है।
पाओ तो धन है ,
न पाओ तो गरीबी है। 
अधिक है तो अभिमान है,
कम है तो बैचैनी है।
गरीब को दो तो दान है ,
अमीर को दोतो रिश्वत ।
चोरी करो तो जुर्म है,
हक से लो तो भीख है ।
दान मे दो तो धर्म है,
यही जीवन का सत्य है।।
एक वृक्ष क‌ई  पत्तियां  
एक तना क‌ई शाखाएं
एक पुष्प क‌ई पंखुड़ियां
एक फल क‌ई बीज 
एक मनुष्य क‌ई रिश्
इन सब का भी एक सत्य
अनादि अनन्त ऊं निराकार 
जिसे न किसी ने देखा है न सुना  है न पाया है न खोया है ।

मेरी नजर मे सिर्फ़  विश्वास 
करो तो विश्वास 
ना करो तो धोखा है,
देखो तो कर्म है,
न देखो तो चोरी है।
पाओ तो धन है ,
न पाओ तो गरीबी है। 
अधिक है तो अभिमान है,
कम है तो बैचैनी है।
गरीब को दो तो दान है ,
अमीर को दोतो रिश्वत ।
चोरी करो तो जुर्म है,
हक से लो तो भीख है ।
दान मे दो तो धर्म है,
यही जीवन का सत्य है।।