कैसा जमाना आया है, इंसान इंसान से घबराया है मेहमान नवाजी तो बहुत दूर, पानी की पूछने से भी कतराया है सहमा हुआ है सारा संसार, इंसान का डर जोरो जोरो से चिल्लाया है दूरियांँ जरूरी है अब एक-दूसरे से, इंसानों पर अदृश्य जीवों का साया मंडराया है! कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है अब यह अपने पैर गांव में भी पसारने लगा है कृपया सभी सरकार द्वारा सुझाए गए निर्देशों का पालन करें और हर गांव स्वयं को क्वॉरेंटाइन करें! घर पर रहे स्वस्थ रहे 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 #कोराकाग़ज़ #कोरोना #कोरोनासंदेश #कोरोना_हारेगा_हम_जीतेंगे #कोरोना_हारेगा_देश_जीतेगा #कोरोनावायरस