Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अनंत घटनाओं में अपनी दोस्ती की प्रायिकता निक

White अनंत घटनाओं में अपनी दोस्ती की प्रायिकता निकालते !

हम उनका नाम पुकारते और उनके पलटने पर कहते, "कुछ नही"
शायद उस "कुछ नही" में "सब कुछ" समाहित था
जो कभी कहने की हिम्मत नही थी।

कुछ सवालों के जवाब पहले से मालूम होते है।
जब तक न पूछे जाए तब तक दुनिया बेहतरीन लगती है
और न सुने जाए तब तक ही सही है,
कम से कम एक आस तो रहती है।

शायद कभी रेडियो पर जो सुनूं वो गीत
 तुम कैब में बैठ के गुनगुनाओ...
तुम्हारी फेवरेट रचना को मैं बुकमार्क कर लूं...
किसी रेत पर तुम्हारा नाम लिखूं और
किसी अखबार में तुम मेरा नाम पढ़ के मुस्कुराओ..
ऐसे ही हम मिलते रहेंगे.......

©3 Little Hearts #Thinking  positive life quotes
White अनंत घटनाओं में अपनी दोस्ती की प्रायिकता निकालते !

हम उनका नाम पुकारते और उनके पलटने पर कहते, "कुछ नही"
शायद उस "कुछ नही" में "सब कुछ" समाहित था
जो कभी कहने की हिम्मत नही थी।

कुछ सवालों के जवाब पहले से मालूम होते है।
जब तक न पूछे जाए तब तक दुनिया बेहतरीन लगती है
और न सुने जाए तब तक ही सही है,
कम से कम एक आस तो रहती है।

शायद कभी रेडियो पर जो सुनूं वो गीत
 तुम कैब में बैठ के गुनगुनाओ...
तुम्हारी फेवरेट रचना को मैं बुकमार्क कर लूं...
किसी रेत पर तुम्हारा नाम लिखूं और
किसी अखबार में तुम मेरा नाम पढ़ के मुस्कुराओ..
ऐसे ही हम मिलते रहेंगे.......

©3 Little Hearts #Thinking  positive life quotes