Nojoto: Largest Storytelling Platform

#ढके हुए आरती जो एक 24 साल की लड़की उसकी शादी सुनी

#ढके हुए
आरती जो एक 24 साल की लड़की उसकी शादी सुनील के साथ हुई सुनील के घर में उसके इलावा उसका कोई नहीं था जब वो छोटा तब उसके माता पिता एक कार हादसे में चल बसे
सुनील थोड़ा गुस्से वाला था  राम एक  शांत दिल वाली थी उसकी ख्वाहिश थी कि उसका पति उसे घुमने लेके जाये 
शादी को पांच दिन हो गए थे सुनील काम चला जाता था आरती पीछे से अकेली रह जाती वो मन ही मन सोचती की शायद सुनील जी मुझसे प्यार नहीं करते हर लड़की का सपना होता है कि शादी के बाद उसका पति उसका ख्याल रखे या घुमने लेके जाए लेकिन आरती  की जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं था वो मन ही मन प्रेशान होने लगी एक दिन सुनील ने आरती से कहा तुम शादी के बाद से मायके नहीं गई हो जा आओ आरती खुश भी हुई थोड़ा उदास भी क्योंकि वो मायके शादी के बाद पहली बार जा रही थी तो  खुश थी उदासी इसलिए थी कि उसका जन्मदिन आने वाला था वो अपना जन्मदीन अपने पति के साथ मनाना चाहती थी लेकिन वो सुनील को कच्छ  कह ना पाई या अपना अगला दिन स्मान पैक किया ओर सुनील को घर छोड़ने को कहा सुनील उसके मायके में छोड़ कर आ गया तीन दिन से सुनील ने आरती  को कोई फोन नी किया ना ही उसका फोन उठाया वो प्रेशान हो गई पता नहीं क्या हुआ होगा एसा क्या हो गया जो बात नहीं कर रही जा मुझसे कोई भूल हो गई मन ही मन आरती सोचने लगी उसने मायके में किसी को कुछ नहीं बताया आरती  ने अपनी माता को कहा कि उसे घर जाना है अपने पति के पास उसकी माता ने उसे भाई को छड़ आने को कहा आरती  का भाई उसे घर छोड़ कर चला गया रात को सुनील काम से घर आया तो आरती  सुनील के गले लग्कर रोने लगी सुनील ने कहा क्या हुआ तुम क्यों
रौ रही हो आरती रोती रही सुनील से सिमत कर मगर कुछ नहीं बोली अगले दिन आरती  का जन्म दिन था सुनील उसे 
सुबह-सुबह बिना कुछ कहे चला गया or आरती उदास हो गया कि सुनील को उसका जन्मदिन भी याद नहीं
अधिकांश   भाग नं. दो

©Nëélåm Råñï
  #DhakeHuye 
#story 
#Hindi 
#Nojoto 
#nojotolife 
#nojotostory 
#Life 
#myfirststory