Nojoto: Largest Storytelling Platform

Friendship Day तनहा था जब तब साथ तुम्हारा था    आ

Friendship Day
तनहा था जब तब साथ तुम्हारा था   

आँखों में थे अश्क़ पर उन अश्को को पोछने के लिए  हाँथ तुम्हारा था   

अंधेरों कैद में हो गई थी मेरी ज़िन्दगी पर मेरी ज़िन्दगी को रोशन करने के लिए दिया तुम्हारा था 

कितने तूफ़ान आये हमारी ज़िन्दगी में पर किसी  तूफ़ान में हम एक - दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ेगें,  चट्टान बन हर तूफ़ान का सामना मिल के करेंगे वादा  तुम्हारा था 
asifraza3387

Asif Raza

New Creator

Friendship Day तनहा था जब तब साथ तुम्हारा था    आँखों में थे अश्क़ पर उन अश्को को पोछने के लिए  हाँथ तुम्हारा था    अंधेरों कैद में हो गई थी मेरी ज़िन्दगी पर मेरी ज़िन्दगी को रोशन करने के लिए दिया तुम्हारा था  कितने तूफ़ान आये हमारी ज़िन्दगी में पर किसी  तूफ़ान में हम एक - दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ेगें,  चट्टान बन हर तूफ़ान का सामना मिल के करेंगे वादा  तुम्हारा था 

Views