ईद का पाक दिन हर मुसलमान के लिए बहुत खास होता है..ये वही दिन है जब इंसान खुदा के सबसे पास होता है...फिर क्यूं भटक गया अपने मकसद से ऐ नादान तू.. क्यों फिर है खयाल ही जहन में भी नहीं होता है ? मस्जिद में इजाजत नहीं है मगर खुदा तो हर शख्स के अन्दर समाया है उसे क्यों नहीं देख पाते हो.. क्या सोचकर तुम जोर जोर के ये नारे लगाते हो..खुदा ने कब कहा कि मुझसे डरो फिर क्यों ये धर्म के आका अल्लाह के नाम पर खौफ फैलाते हैं ? #AlvidaJumma#ईद #एक_गुज़ारिश #इल्तिज़ा #अरदास