Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक़्त ने मुझे आज इस मोड़ पर लाया है की जिसे जान से ज

वक़्त ने मुझे
आज इस मोड़ पर लाया है
की जिसे जान से ज्यादा चाहा
आज उसी ने बेगाना बनाया है

जिसकी खातिर हमनें 
छोड़ दिया जहाँ सारा
उसी ने आज अपनों की खातिर
मुझे पराया बनाया है

आज मस्तक झुकाए बैठे हैं तेरे दर पर
तो तुझे मेरी फिकर नहीं होती
कल दूर हो गए  जो तुझसे
तो तेरे आँखों में सिर्फ आँसू होगी

फिर मैं कभी ना मिल पाउँगा तुझे
रोती फ़िरोगी जब देखोगी
औरों की बाहों में मुझे

अब भी कुछ दिनों का वक़्त है सम्भल जाओ
गर है मुझसे मोहब्बत तो मुझे अपनाओ

©Shayar Samar S M मोहब्बत मुझसे

#Moon
वक़्त ने मुझे
आज इस मोड़ पर लाया है
की जिसे जान से ज्यादा चाहा
आज उसी ने बेगाना बनाया है

जिसकी खातिर हमनें 
छोड़ दिया जहाँ सारा
उसी ने आज अपनों की खातिर
मुझे पराया बनाया है

आज मस्तक झुकाए बैठे हैं तेरे दर पर
तो तुझे मेरी फिकर नहीं होती
कल दूर हो गए  जो तुझसे
तो तेरे आँखों में सिर्फ आँसू होगी

फिर मैं कभी ना मिल पाउँगा तुझे
रोती फ़िरोगी जब देखोगी
औरों की बाहों में मुझे

अब भी कुछ दिनों का वक़्त है सम्भल जाओ
गर है मुझसे मोहब्बत तो मुझे अपनाओ

©Shayar Samar S M मोहब्बत मुझसे

#Moon