Nojoto: Largest Storytelling Platform

चल आज जिंदगी को ढोते नहीं जीते है नीरस सी जिंदगी म

चल आज जिंदगी को ढोते नहीं जीते है
नीरस सी जिंदगी मे अपने ख्वाबों को सजाते है

ड़र है तुझे शायद ख्वाबों के सच ना होने का
लेकिन थोड़ा साहस तो जुटा कदम आगे बढाने का

हां माना कल तेरा नहीं था पर आज मत रोक अपने आपको
हो सकता है तेरा बस एक कदम तुझे तेरी मंजिल तक पहुंचा दे

निराशा से नहीं एक नई उम्मीद से आगे बढ़ते है
आज चल अपनी चादर से ज्यादा पैर फैलाते है

ये जो खुशियाँ तु दुनिया भर में ढुंढ़ता फिरता है ना
वो सुकूँ के पल तेरे अंदर ढूंढ़ना सीखते है

चल आज जिंदगी को ढोते नहीं जीते है
नीरस सी जिंदगी मे अपने को सजाते है
 #___NOTE___कृपया_फोंट_Colour_Blue_इस्तेमाल_करें।

Writing skill development challenge :‌ 8
________________________________
हर किसी के जीवन में दु:ख होते हैं, किसी के जीवन में कम है, किसी के जीवन में अधिक हैं। बिना दुख का जीवन ही नहीं। खुश रहने के लिए दुखों को छुपाना ही पड़ता है । सुकून के बीते पलों को याद कर दुख को कम किया जा सकता है।
___________________________________
         दिए गए शब्द पर Collab कर अपनी मर्जी से ( कविता ) रचना लिखें, अपनी रचना के Caption में अपने किसी मित्र को Tag करें और
चल आज जिंदगी को ढोते नहीं जीते है
नीरस सी जिंदगी मे अपने ख्वाबों को सजाते है

ड़र है तुझे शायद ख्वाबों के सच ना होने का
लेकिन थोड़ा साहस तो जुटा कदम आगे बढाने का

हां माना कल तेरा नहीं था पर आज मत रोक अपने आपको
हो सकता है तेरा बस एक कदम तुझे तेरी मंजिल तक पहुंचा दे

निराशा से नहीं एक नई उम्मीद से आगे बढ़ते है
आज चल अपनी चादर से ज्यादा पैर फैलाते है

ये जो खुशियाँ तु दुनिया भर में ढुंढ़ता फिरता है ना
वो सुकूँ के पल तेरे अंदर ढूंढ़ना सीखते है

चल आज जिंदगी को ढोते नहीं जीते है
नीरस सी जिंदगी मे अपने को सजाते है
 #___NOTE___कृपया_फोंट_Colour_Blue_इस्तेमाल_करें।

Writing skill development challenge :‌ 8
________________________________
हर किसी के जीवन में दु:ख होते हैं, किसी के जीवन में कम है, किसी के जीवन में अधिक हैं। बिना दुख का जीवन ही नहीं। खुश रहने के लिए दुखों को छुपाना ही पड़ता है । सुकून के बीते पलों को याद कर दुख को कम किया जा सकता है।
___________________________________
         दिए गए शब्द पर Collab कर अपनी मर्जी से ( कविता ) रचना लिखें, अपनी रचना के Caption में अपने किसी मित्र को Tag करें और