Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोरा काग़ज़ कवि सम्मेलन-3 (ग़ज़ल लेखन) रचना क्रमांक -

कोरा काग़ज़ कवि सम्मेलन-3 (ग़ज़ल लेखन)
रचना क्रमांक - 3 दिनाँक - 16.01.2022 
विषय :- वक़्त चाहिए।

कुछ रिश्ते निभाने हैं बाकी अभी,
शुरुआत के लिए भी वक़्त चाहिए।
वो आते नहीं हमसे मिलने कभी,
मुलाक़ात के लिए भी वक़्त चाहिए।

करेंगें उनसे बातें अपने मुद्दे की सभी,
तहकीकात के लिए भी वक़्त चाहिए।
कि अधूरी कहानी भी हम पूरी करेंगे,
इस हालात के लिए भी वक़्त चाहिए।

आँखों आँखों में बातें करेंगे हम भी,
इशारों के लिए भी वक़्त चाहिए।
फिर होंगे नैना दो से चार अपने भी,
मोहब्बत के लिए भी वक़्त चाहिए।

करेंगे खत्म सारी शिकायतें तुम्हारी,
सवालात के लिए भी वक़्त चाहिए।
बिछा देंगे मोहब्बत के फूल राहों में,
इस सौग़ात के लिए भी वक़्त चाहिए। कोरा काग़ज़ कवि सम्मेलन-3 (ग़ज़ल लेखन)
रचना क्रमांक - 3 दिनाँक - 16.01.2022 
विषय :- वक़्त चाहिए।

कुछ रिश्ते निभाने हैं बाकी अभी,
शुरुआत के लिए भी वक़्त चाहिए।
वो आते नहीं हमसे मिलने कभी,
मुलाक़ात के लिए भी वक़्त चाहिए।
कोरा काग़ज़ कवि सम्मेलन-3 (ग़ज़ल लेखन)
रचना क्रमांक - 3 दिनाँक - 16.01.2022 
विषय :- वक़्त चाहिए।

कुछ रिश्ते निभाने हैं बाकी अभी,
शुरुआत के लिए भी वक़्त चाहिए।
वो आते नहीं हमसे मिलने कभी,
मुलाक़ात के लिए भी वक़्त चाहिए।

करेंगें उनसे बातें अपने मुद्दे की सभी,
तहकीकात के लिए भी वक़्त चाहिए।
कि अधूरी कहानी भी हम पूरी करेंगे,
इस हालात के लिए भी वक़्त चाहिए।

आँखों आँखों में बातें करेंगे हम भी,
इशारों के लिए भी वक़्त चाहिए।
फिर होंगे नैना दो से चार अपने भी,
मोहब्बत के लिए भी वक़्त चाहिए।

करेंगे खत्म सारी शिकायतें तुम्हारी,
सवालात के लिए भी वक़्त चाहिए।
बिछा देंगे मोहब्बत के फूल राहों में,
इस सौग़ात के लिए भी वक़्त चाहिए। कोरा काग़ज़ कवि सम्मेलन-3 (ग़ज़ल लेखन)
रचना क्रमांक - 3 दिनाँक - 16.01.2022 
विषय :- वक़्त चाहिए।

कुछ रिश्ते निभाने हैं बाकी अभी,
शुरुआत के लिए भी वक़्त चाहिए।
वो आते नहीं हमसे मिलने कभी,
मुलाक़ात के लिए भी वक़्त चाहिए।