जीवन और मृत्यु के बीच के अनसुलझे रहस्यों का मेरे "मन" को जवाब चाहिए कल्पनाओं से परे मृत्यु के बाद के संसार की मेरे "मन" को एक छवि चाहिए रह गई कुछ बातें अधूरी लोगों से मेरी बस दो पल उनसे मिलकर मेरे "मन" सुकून चाहिए... सभी दोस्तों को प्यार भरा "नमस्कार" 🎀 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है । आज का शीर्षक है : #जवाब_चाहिए